CLOSE

Teeth Cleaning: पीले दांत और जिद्दी प्लाक ही छुट्टी कर देगा ये एक पाउडर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

By Healthy Nuskhe | Mar 11, 2025

आमतौर पर डोसा, इडली, पुआ, केक जैसे कई रेसिपी को बनाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता रहा है। बेकिंग सोडा फर्मेंटेशन में काम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेकिंग सोडा दांतों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से पीले दांतों की छुट्टी हो जाएगी। आप अपने दांतों पर जमे ज़िद्दी पीले प्लाक को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा को टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दांतों के लिए कई तरह से काम कर सकता है। यह दांत हो साफ करने के अलावा दांतों में लगे कीड़ों की सफाई में मददगार है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेकिंग सोडा दांतों के लिए क्यों फायदेमंद है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

बेकिंग सोडा से ऐसे बनाएं टूथपेस्ट
आप बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर रख लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और लौंग का तेल मिला लें। अब इस गाढ़े पेस्ट को एक डिब्बे में रख लें। फिर इसको हर बार ब्रश करने के समय इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। आपको सिर्फ एक बार ही इस पेस्ट से ब्रश करना है। यह आपके दांतों की चमक बढ़ाने में मददगार होता है।

बेकिंग सोडा से ब्रश करने के फायदे
बेकिंग सोडा से ब्रश करने के कई फायदे होते हैं। यह सफेद पाउडर फ्लोराइड से भरपूर होता है। जो दांतों के पीलेपन को साफ करने में सहायक होता है। बेकिंग सोडा दांतों से गंदगी साफ करने में मदद करता है। यह दांतों पर चढ़ी गंदी परत को पूरी तरह से निकाल देता है और दांत में लगे प्लाक को भी साफ करने में मददगार होता है। जिसकी वजह से दांत अंदर से भी साफ रहते हैं। यह पेस्ट एंटीबैक्टीरियल भी होता है। जिससे दांतों में लगे कीड़े भी साफ होते हैं। ऐसे में आप अपने दांतों की सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.