Health Tips: बदबूदार फार्ट और गैस होने पर ऐसे करें अजवाइन का सेवन, तुरंत मिलेगी राहत

  • अनन्या मिश्रा
  • Jan 08, 2025

Health Tips: बदबूदार फार्ट और गैस होने पर ऐसे करें अजवाइन का सेवन, तुरंत मिलेगी राहत

अक्सर लोगों को डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें काफी परेशान करती हैं। गैस, भूख न लगना, कब्ज, ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं आजकल आम हैं। असल में सही खानपान और हेल्दी लाइफस्टाइल न होने की वजह से इनडाइजेशन की समस्या होती है। तो वहीं कुछ लोगों का पेट सुबह आसानी से साफ नहीं होता है। तो कुछ लोगों का पेट खाना खाते ही फूलने लगता है। अगर आपको भी अधिक गैस बनने या फिर स्मेली फार्ट आने की समस्या है, तो यह इनडाइजेशन की ओर इशारा करता है।


इसका मतलब होता है कि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है। अजवाइन पेट की गैस, दर्द, अपच और स्मेली फार्ट की दिक्कत को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। अजवाइन पाचन को दुरुस्त रखने, स्मेली फार्ट और गैस की समस्या से राहत पाने में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको पेट की गैस, दर्द, अपच और स्मेली फार्ट की समस्या होने पर किस तरह से अजवाइन का सेवन करना चाहिए।


इन तरीकों से करें इस्तेमाल

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो पेट की गैस को दूर करने के लिए आप अजवाइन का कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। खाना बनाने के दौरान या फिर खाना खाने के बाद अजवाइन को हल्का सा भूनकर उसमें काला नमक मिलातर गुनगुने पाने से पिएं।


इसके अलावा आप अजवाइन को पानी में उबालकर इसकी चाय का भी सेवन कर सकते हैं।


आप कुकिंग में अजवाइन के पत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप रोटी बनाते समय आटे में इसको डाल सकती हैं। इससे भी फायदा मिलेगा।


आप चाहें तो अजवाइन को हींग के साथ भी भूनकर खा सकती हैं। इससे पेट की गैस कम होती है और स्मैली फार्ट यानी एयर रीजन से निकलने वाली गैस भी कम होती है।


अजवाइन में कार्मिनेटिव और एंटी-स्पास्मोडिक गुण पाए जाते हैं। यह भी गैस की समस्या को दूर करने में कारगर हैं।


गैस, अपच और डाइजेशन से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर करने में अजवाइन फायदेमंद होती है। इससे आपका पेट फूला हुआ महसूस होता है और यह ब्लोटिंग की समस्या को भी दूर करने में सहायक है।


बता दें कि अजवाइन में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। यह पेट दर्द और एसिडिटी की समस्या में भी आराम पहुंचाता है। अजवाइन का सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट आसानी से साफ होता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Stomach Pain, Stomach Gas, Smelly Fart Problem, कब्ज, Smelly Farts, गैस, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Stomach Gas Home Remedy

Related Posts