सुंदर तो हर कोई दिखना चाहता है, हर महिला इसी होड़ में लगी रहती हैं कि वो सबसे सुंदर दिखे और चेहरा गोरा, सुंदर और बेदाग दिखना चाहिए। लेकिन जैसे ही हम युवावस्था में आते है तब हमारे चेहरे पर दाग,धब्बे और कील मुंहासे होने शुरू हो जाते है, जो हमारी सुंदरता को बिगाड़ देते हैं।
कील मुहांसो की परेशानी लड़के लड़की दोनों के चेहरे पर ही हो सकती है। आज हम आपको चेहरे पर होने वाले कील मुहांसो की परेशानी को दूर करने के और चहरे को और अधिक सुंदर बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताते है,जिनको आजमाने से आप आसानी से कील मुहांसो से छुटकारा पा सकते हैं।
1. नारियल का तेल
नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई पूर्ण मात्रा में पाए जाते हैं, नारियल का तेल चहरे पर साफ करके लगाने से चेहरे पर हो रहे कील मुहांसे बहुत जल्द खत्म हो जाते हैं।
(a) रात को सोने से पहले थोड़ा सा नारियल का तेल को अपने हाथो में लेकर हल्के हाथो से चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
(b) सुबह उठ कर ताजे पानी से चेहरा धो लें।
(c) नियमित रूप से रात को सोने से पहले नारियल का तेल लगाने से जल्द ही कील मुहांसो की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
2. सेब का सिरका
सेब के सिरके में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल चेहरे पर होने वाले कील मुहांसो को खत्म करने में सहायक होते है।
(a) आधी चम्मच शहद, 1 चम्मच पानी और 1 चम्मच शहद लेकर तीनो चीजों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर थोड़ी सी रुई लेकर इस मिश्रण को चेहरे और मुहांसो पर अच्छी तरह से लगा लें।
(b) 15 से 20 मिनट तक लगा छोड़ दें, जब चेहरा सूख जाए तो ताजे पानी से अच्छी तरह चेहरा धो लें।
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार सेब के सिरके का इस्तेमाल किया जाए तो बहुत जल्द कील मुहांसे की परेशानी दूर हो जाती है।
3. एलोवेरा
एलोवेरा में पाए जाने वाले पॉलीसैकराइड और जिबरेलिंस चेहरे पर होने वाले कील मुहांसो को दूर करने में बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है।
(a) सबसे पहले एक एलोवेरा का एक ताजा पत्ता लेकर उसे छील कर उसका गुद्दा निकाल लें, उस गुद्दे को महीन पीस लें, फिर रात को सोने से पहले अपने चेहरे और मुहांसे पर लगा लें।
(b) रात भर एलोवेरा का लगा रहने दें, फिर सुबह उठ कर चैहरा धो लें।
(c) रोजाना रात को एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपके चेहरे का रंग साफ़ होता है और कील मुहांसे की परेशानी दूर हो जाती है।
4. संतरे का छिल्का
संतरे में मौजूद गुण चेहरे पर होने वाले मुहांसे को कम करने में मददगार होते हैं।
(a) सबसे पहले कुछ संतरो के छिलको को लेकर अच्छी तरह से सूखा लें, जब अच्छी तरह से सूख जाए तो उन्हें बारीक पीस लें,पीसे हुए संतरे के छिलको के पाउडर में से 1 चम्मच पाउडर और 1 चम्मच शहद लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
(b) पेस्ट को कील और मुहांसो पर अच्छे तरीके से लगा लें, 20 से 30 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तो ताजे पानी से धो लीजिए।
(c) रोजाना इस पेस्ट को लगाने से जल्द ही आपको काफी लाभ मिलेगा।
5. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा त्वचा का PH स्टार संतुलित करने में काफी सहायक होता है, बेकिंग सोडा कील मुहांसो की परेशानी में काफी लाभदायक होता है।
(a) 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच पानी लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस पेस्ट को मुहांसो पर लगाए।
(b) 15 से 20 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तो ताजे पानी से धो लें।
(c) रोजाना बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करने से जल्द ही कील मुहांसो की परेशानी दूर होने लगती है।
6. नींबू का रस
निम्बू त्वचा के लिए रामबाण इलाज साबित होता है।नींबू का इस्तेमाल करने से त्वचा की बहुत सारी परेशानियो को दूर करने में काफी लाभ होता है, नींबू का रस लगाने से कील मुहांसे भी खत्म हो जाते है।
(a) सबसे पहले एक नींबू का रस निकाल लें, फिर उस रस को छान लें,रात को सोने से पहले रुई की मदद से कील मुहांसो पर लगा लें और रात भर लगा रहने दें।
(b) सुबह उठ कर ठंडे पानी से धो लें।
(c) रोजाना रात को सोने से पहले नींबू का रस लगाने से चेहरे पर होने वाले कील मुहांसे खत्म हो जाते हैं।
7. अंडा
अंडा खाने से सेहत बनती है यह तो सुना था पर क्या आपने सुना है कि अंडे से कील मुंहासे भी सही होते हैं अंडे में मौजूद गुण कील और मुहांसो की परेशानी को दूर करने में काफी असरदायक होते हैं।
(a) एक कच्चा अंडा लेकर उसे फोड़ लें, उसमे से पीली जर्दी को अलग कर लें, सफ़ेद हिस्से को अलग निकाल लें, रात को सोने से पहले सफ़ेद जर्दी में रुई भिगो कर कील मुहांसो पर अच्छी तरह से लगा लें।
(b) रात भर अंडा लगा रहने दें, सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
(c) नियमित रूप से अंडा लगाने से आपको चेहरे पर होने वाले कील मुहांसो से बहुत जल्द छुटकारा मिल जाता है।
8. तुलसी के पत्ते
तुलसी शरीर में अनेक रोगों को दूर करने में सहायक होती है तुलसी को चाय में मिलाकर पीने से खांसी जुखाम ठीक होता यह तो आपने सुना होगा पर क्या आपने तुलसी आपके चेहरे पर कील मुहांसे हो रहे है तो तुलसी के पत्ते बहुत लाभदायक होते है।
(a) सबसे पहले कुछ तुलसी की पत्तियां लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें, फिर उन पत्तियों को महीन पीस कर पेस्ट बना लें।
(b) फिर उस पेस्ट को कील मुहांसो पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 25 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तब चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
(c) रोजाना तुलसी के पत्तो का पेस्ट लगाने से कील मुहांसे की समस्या बहुत जल्द समाप्त हो जाती है|
9. नीम
नीम पुराने ज़माने से औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है,नीम बहुत सारे त्वचा रोगों को खत्म करने में मदद करता है।नीम में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण चेहरे से कील मुहांसे को भी खत्म करता है।
(a) सबसे पहले कुछ नीम की ताजी पत्तियां लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें, फिर उन्हें बारीक पीस कर पेस्ट बना लें।
(b) इस पेस्ट को चेहरे पर हुए कील मुहांसे पर अच्छे से लगा लें और 40 से 50 मिनट के लिए लगा रहने दें, जब सूख जाए तो ताजे पानी से चेहरा धो लें।
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार नीम का इस्तेमाल करने से चेहरे पर हुए कील मुहांसो के साथ साथ चेहरे के रंग को भी साफ़ करने में मदद करता है।
10. कपूर
कपूर हमारी त्वचा को ठंडक प्रदान करने के साथ साथ कील मुहांसे की परेशानी को भी दूर करता है।
(a) सबसे पहले थोड़ा सा कपूर लेकर उसे महीन पीस लें, फिर एक चम्मच नारियल का तेल लेकर उसमे पीसा हुआ कपूर डालकर अच्छी तरह से मिला लें, रुई की सहायता से कील मुहांसो पर लगा लें।
(b) कुछ देर बाद जब कपूर सूख जाए तब चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
(c) नियमित रूप से कपूर का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में कील मुंहासों की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है।