CLOSE

Hair Mask Recipes: हेल्दी और शाइनी हेयर के लिए लगाएं ये हेयर पैक, बालों में आएगी नई जान

By Healthy Nuskhe | Nov 29, 2023

अधिकतर लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। कई बार हेयर फॉल आदि से भी लोग परेशान रहते हैं। लेकिन हेयर मास्क बालों के लिए अच्छा माना जाता है। इसकी डीप कंडीशनिंग बालों की स्थिति को बेहतर करने का काम करता है। हेयर मास्क मे आप कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर पर बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी रखने के साथ ही अच्छी ग्रोथ भी दे सकते हैं। 

ड्राई और डैमेज बालों से निजात पाने लिए लोग केले का इस्तेमाल करते हैं। केला अपने मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह आपके बालों को पर्याप्त पोषण और हाइड्रेशन देने का काम करता है। केले में विटामिन बी-6, विटामिन सी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाई जाती है। ऐसे में इनका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं। ऐसे आज इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपके बालों को झड़ने बल्कि ड्राय होने की समस्या से भी निजात दिलाएंगे। 

केले और शहद का हेयर मास्क
अगर आपके बालों में ड्रायनेस आ गई है, तो आपको केले और शहद का हेयरमास्क काफी फायदा पहुंचाएगा। यह हेयर मास्क आपके बालों को नमी के साथ जोड़ने का काम करेगा। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए दे पके केले मैश कर लें। फिर मैश किए हुए केले में द बड़े चम्मच शहद मिलाएं। इसको अच्छे से फेंट लें, ताकि कोई गुठली न रह जाएं। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर अप्लाई करें और इसे शॉवर कैप स ढक दें। करीब आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

पपीता, केला और शहद का हेयर मास्क
अगर आपके बालों की शाइन खो गई है, तो आपको पपीता, केला और शहद का हेयर मास्क जरूर ट्राई करना चाहिए। यह मास्क प्रोटीन से भरपूर होता है, जो आपके बालों को शाइन देने के साथ उनको मजबूती देने का काम करता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक पके हुए केले को मैश कर लें। फिर उसमें 4-5 क्यूब पका हुआ पपीता डालकर इसे भी अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर इसको अपने स्कैल्प और बालों पर अप्लाई करें। इस मास्क को लगाने के बाद बालों को कैप से कवर कर लें। कुछ समय बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

​केला और नारियल के दूध का हेयर मास्क
अगर आप भी अपने बालों की डीप कंडीशनिंग करना चाहते हैं, तो आपको केला और नारियल के दूध से बना हेयर मास्क ट्राई करना चाहिए। इस मास्क को लगाने के बाद आपके बाल मुलायम और चिकने दिखते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आधा कप ताजे नारियल के दूध में 2 पके हुए केले मैश कर लें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं। फिर इस हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें। आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

​केला, दही और शहद का हेयर मास्क
जहां केले के इस्तेमाल से बालों में नमी आती है, तो वहीं दही हमारे बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इसके साथ ही शहद बालों को नेचुरल मॉइश्चराइजर देने का काम करता है। इन तीनों चीजों से बने हेयर मास्क को लगाने से बालों को मॉइश्चराइज मिलता है और डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। इस मास्क को बनाने के लिए पके हुए केले को मैश कर लें। फिर मैश किए हुए केले में 4-5 चम्मच दही और 1-2 चम्मच शहद मिला लें। अब इन्हें अच्छे से मिक्स कर इस मास्क को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। 20-25 मिनट तक बालों पर इसे लगाए रखने के बाद शैंपू से धो लें।

​केला, अंडा और शहद का हेयर मास्क
अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह बालों के विकास के लिए काफी अच्छा होता है। केला, अंडा, और शहद से मिलकर बना हेयर मास्क सूखे बालों को मॉइश्चराइजेशन देने का काम करता है। इस मास्क को बनाने के लिए पके हुए दो केले को अच्छे से मैश कर लें, फिर इसमें एख अंडा डाल दें। अब दो चम्मच शहद डालने के बाद इसको अच्छे से ब्लेंड कर लें। वहीं अगर आपको अंडे की स्मेल पसंद नहीं है, तो खुशबू के लिए आप इसमें नींबू, संतरा या फिर लेवेंडर ऑयल मिला सकते हैं। फिर इस पेस्ट को ब्रश की मदद से बालों की लेंथ में अप्लाई करें। 20 मिनट तक इस मास्क को लगाए रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.