बच्चों में खतरनाक है जुवेनाइल डायबिटीज, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

  • प्रिया मिश्रा
  • Nov 20, 2021

बच्चों में खतरनाक है जुवेनाइल डायबिटीज, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

जुवेनाइल डायबिटीज को टाइप 1 डायबिटीज और इन्सुलिन भी कहते हैं। यह बीमारी ज्यादातर 18 साल से कम उम्र के बच्चों में देखी जाती है। इस स्थिति मे पेंक्रियाज बहुत कम मात्रा में इंसुलिन बनाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, यह एक ऑटो-इम्यून डिजीज है। इसमें इंसुलिन बनाने वाली बीटा कोशिकाएँ वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण या एंटी बॉडीज बनने के कारण नष्ट हो जाती हैं। इससे इंसुलिन बनना कम या बंद हो जाता है और ब्लड शुगर लेवल असामान्य होने लगता है। 


लक्षण 

बार-बार प्यास लगना 

बार-बार यूरिन आना

अचानक से भूख बढ़ना 

रात में सोते समय बिस्तर गीला करना  

तेजी से वजन घटना

आँखों से धुंधला दिखना 

मूड बदलना 


जुवेनाइल डायबिटीज से बचाव के उपाय 

डॉक्टर की सलाह से जाँच करवाएं और दवा लेते रहें 

बच्चे के खानपान पर विशेष ध्यान दें और उसे आलू, मिठाई, चावल, कोल्ड ड्रिंक आदि ना दें  

बच्चे को ज्यादा देर तक खाली पेट ना रहने दें 

बच्चों को शारीरिक परिश्रम के लिए प्रेरित करें

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
health tips, fitness tips, juvenile diabetes, juvenile diabetes symptoms, juvenile diabetes prevention tips, juvenile diabetes kya hota hai, हेल्थ टिप्स, फिटनेस टिप्स, जुवेनाइल डायबिटीज, जुवेनाइल डायबिटीज के लक्षण, जुवेनाइल डायबिटीज से बचाव के उपाय

Related Posts