CLOSE

Health Tips: हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूर फॉलो करें एक्सपर्ट के बताएं तीन रूल्स, पास नहीं फटकेंगी बीमारियां

By Healthy Nuskhe | Aug 05, 2024

अक्सर लोगों को छोटी-मोटी बीमारियां जैसे सर्दी-जुकाम लगा रहता हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको बुढ़ापे तक बीमारियां न हों और किसी लंबे इलाज की जरूरत न पड़े, तो आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करना चाहिए।
 
बता दें कि हेल्दी और फिट रहने के लिए हम आपको एक्सपर्ट के बताए तीन ऐसे रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से आप डिजीज फ्री रहेंगे। तो आइए जानते हैं इन तीन रूल्स के बारे में...

फॉलो करें ये रूल्स
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, हेल्दी रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप भूख से थोड़ा कम खाना खाएं। क्योंकि कम खाना खाने से आप बीमार नहीं पड़ेंगे। लेकिन अगर आप अधिक खाना खाते हैं, तो आप डायबिटीज, मोटापा, इंसुलिन रेजिस्टेंस और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। आज कम समय में हम सभी अनहेल्दी फूड्स का सेवन अधिक करते हैं, लेकिन जब आप कम खाएंगे तो आपको फायदा होगा।

मानसून में बीमारियां काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में अच्छी सहेत के लिए मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होना काफी जरूरी है। इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए। क्योंकि जब आप सकारात्मक तरीके से सोचते हैं, तो आपकी इम्यूनिटी बेहतर तरीके से काम करती है और आप बीमारियों से बेहतर तरीके से लड़ सकती हैं। वहीं सकारात्मक तरीके से सोचने से उच्च रक्तचाप नहीं होता है।

इसके साथ ही फिट रहने के लिए अपने रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी को शामिल करें। जरूरी नहीं है कि आप जिम में जाकर एक्सरसाइज करें, बल्कि आप घर पर योग या फिर ठंडी हवा में वॉक कर सकते हैं। रोजाना कम से कम 30 मिनट जरूर टहलना चाहिए। क्योंकि रोजाना टहलने से ब्रेन, हार्ट समेत ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.