CLOSE

सर्दियों में फिट और हेल्दी रहने के लिए चाय की इन 4 वैरायटीज़ से करें अपने दिन की शुरुआत

By Healthy Nuskhe | Jan 28, 2022

हमारे देश में अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय से करते हैं। सर्दियों के मौसम में कंपकंपाने वाली ठंड में हर कोई चाय पीना चाहता है। इस मौसम में सर्दी-जुखाम और गले में खराश जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको चाय की कुछ ऐसी खास वैराइटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पीने से आपको ताजगी के साथ साथ अच्छी सेहत भी मिलेगी - 

मसाला चाय
अगर आप सर्दियों में सेहतमंद रहना चाहते हैं तो अपनी सुबह की शुरुआत मसाला चाय से कर सकते हैं। इस चाय में काली मिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी, अदरक और सौंफ जैसे मसालों का इस्तेमाल होता है। यह गर्म मसाले सर्दियों में संक्रमण से बचाव करके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

ग्रीन टी
स्वास्थ्य के लिहाज से ग्रीन टी भी बहुत फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए आप ग्रीन टी की पत्तियों, शहद और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और वेट लॉस में भी मदद मिलती है। आप सर्दियों में ग्रीन टी बनाते समय उसमें अदरक का टुकड़ा, इलायची, पुदीना, तुलसी की पत्तियां और नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेमन टी
सर्दियों में लेमन टी का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे पीने से गले की खराश और पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही लेमन टी मुंह की बदबू को कम करने में भी मदद करती है।
 
कहवा 
सर्दियों में आप कश्मीर की मशहूर चाय 'कहवा' का सेवन भी कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप पानी में ग्रीन टी, इलायची, लौंग, दालचीनी, दूध, चीनी और गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कई विटामिन मौजूद होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। 
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.