आजकल बच्चों में बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ रहा है। बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के भी मामले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन यह उतना भी कॉमन नहीं है। हालांकि पहले की तुलना में बच्चों में इसके मामले बढ़ रहे हैं। बच्चों में ब्रेन ट्यूमर की समस्या सामने आने पर इसका असर पूरे परिवार पर देखने को मिलता है। ऐसे में सही मामले में जागरुकता और समय पर निदान व ट्रीटमेंट बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ब्रेन ट्यूमर के लक्षण और इससे जुड़ी जरूरी बातें कौन सी हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी होता है।
कई प्रकार का होता है ब्रेन ट्यूमर
बच्चों में सबसे आम ब्रेन ट्यूमर ठोस ट्यूमर है, इसके कारण बच्चों में कैंसर का मामला देखने को मिलता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 1,00,000 बच्चों में से 5 को ब्रेन ट्यूमर होता है। इसके आम प्रकारों में ग्लियोमास, मेडुलोब्लास्टोमा और एपेंडिमोमा शामिल हैं। लेकिन समय पर ब्रेन ट्यूमर का सही ट्रीटमेंट होना बेहद जरूरी होता है।
बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण बच्चों में जल्दी पता नहीं चल पाते हैं, जिसके कारण कई बार मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में दिखाई देने में दिक्कत, उल्टी, सिरदर्द, व्यवहार में बदलाव और बैलेंस करने में परेशानी होती है। तो वहीं इसके कुछ लक्षण बीमारियों की तरह लगते हैं, जिसके कारण इनको पहचानने में दिक्कत होती है। हालांकि बच्चों में ब्रेन ट्यूमर की पहचान एमआरआई जांच की मदद से होती है।
ट्रीटमेंट ऑप्शन्स
बता दें कि ब्रेन ट्यूमर के इलाज में सर्जरी के साथ कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी होती है। ट्यूमर को हटाने के लिए सबसे पहले सर्जरी की जाती है। वहीं ट्यूमर के सेल्स मारने के लिए रेडिएशन थेरेपी की जाती है। हालांकि इस प्रोस्से का बच्चे पर प्रयोग करने से पहले भविष्य में होने वाले साइड इफेक्ट पर ध्यान देना जरूरी होता है। वहीं आज के समय में कई तरह के एडवांस ट्रीटमेंट भी आ गए हैं। जो लाइफ की क्वालिटी को बढ़ाने में सहायता करते हैं।