Sexual Wellness: क्या फिजिकल इंटिमेसी से खराब हो सकती है मेंटल हेल्थ, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

  • अनन्या मिश्रा
  • Jan 18, 2025

Sexual Wellness: क्या फिजिकल इंटिमेसी से खराब हो सकती है मेंटल हेल्थ, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

किसी भी कपल के लिए सेक्शुअल रिलेशन बहुत जरूरी होता है। क्योंकि यह न सिर्फ आपकी लव लाइफ बल्कि आपके आपसी रिश्ते को भी मजबूत करता है। साथ ही सेक्शुअल रिलेशन मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए भी ये जरूरी होते हैं। बता दें कि अक्सर सेक्शुअल रिलेशन को सिर्फ रिप्रोडक्शन से जोड़ा जाता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। फिजिकल इंटिमेसी सेहत पर भी पॉजिटिव असर डालती है। वहीं लंबे समय तक सेक्शुअल रिलेशन न बनाने से महिलाओं की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सतता है। लेकिन यह बात भी बिलकुल सच है कि सेक्शुअल रिलेशन से पहले पार्टनर्स के बीच इमोशनल कनेक्शन होना जरूरी होता है। खासकर महिलाओं के लिए फिजिकल इंटिमेसी से पहले पार्टनर से इमोशनली और मेंटली कनेक्ट होना और एक-दूसरे को अच्छे से समझना बेहद जरूरी है।


वैसे तो फिजिकल एक्टिविटी को प्लेजर और हैप्पीनेस से जोड़कर देखा जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस दौरान रिलीज होने वाले हैप्पी हार्मोन्स स्ट्रेस को कम कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिजिकल इंटिमेसी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कब और किस तरह सेक्शुअल रिलेशन आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डालती है।


कब पड़ता है मेंटल हेल्थ पर बुरा असर

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो सेक्शुअल रिलेशन सिर्फ प्रोसेस नहीं है, बल्कि यह दो लोगों के बीच डीप कनेक्शन का एहसास करवाते हैं। इसको इमोशनल इंटिमेसी और प्लेजर के साथ भी जोड़कर देखा जाता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों की वजह से यह आपके मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है।


अगर बिना किसी कंसेट या बिनी किसी इमोशनल अटैचमेंट के सेक्शुअल एक्टिविटी हो, तो यह मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है। इसकी वजह से शर्म, मन में गिल्ट या फिर गलत कामों में शामिल होने की फीलिंग आ सकती है। इसकी वजह से एंग्जायटी या फिर डिप्रेशन हो सकता है।


कैजुअल सेक्शुअल एक्टिविटी के बारे में आजकल यूथ काफी बात करता है। ऐसे में यह भी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है।


बता दें कि कैजुअल या फिर अनप्रोटेक्टेड सेक्शुअल एक्टिविटी की वजह से अनचाही प्रेग्नेंसी या फिर सेक्शुअली ट्रांसटिमेड इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से आपको स्ट्रेस हो सकता है। 


अनहेल्दी सेक्शुअल रिलेशनशिप भी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर किसी के साथ जबरन सेक्शुअल रिलेशन बनाए जाएं या इमोशनली समझा-बुझाकर सेक्शुअल एक्टिविटी में इंगेज किया जाए, तो इस कारण से लंबे समय तक मन में इमोशनल ट्रॉमा हो सकता है।


अगर पार्टनर के बीच में कम्युनिकेशन कम हो जाता है या एक-दूसरे के लिए मन में सम्मान नहीं होता है, तो भी सेक्शुअल एक्टिविटी इस सिचुएशन में मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में पार्टनर्स को आपस में बात जरूर करनी चाहिए।


अगर आप किसी तरह के इमोशनल स्ट्रेस में हैं और इस स्ट्रेस से ध्यान हटाने के लिए सेक्शुअल रिलेशन बना रहे हैं। तो इसकी वजह से भी आपको मेंटल हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं।


एक्सपर्ट के अनुसार, सेक्शुअल रिलेशन के लिए पार्टनर्स को एक-दूसरे को समझना, एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करना, कंसेट और भी कई चीजें करना जरूरी होता है। तभी यह प्लेजर या खुशी दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Sexual Wellness, Sexual Relation, Physical Intimacy, सेक्शुअल रिलेशन, health tips, मेंटल हेल्थ, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Mental health

Related Posts