CLOSE

Eye Care: कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से पहले गांठ बांध लें ये जरूरी बातें, वरना डैमेज हो सकती हैं कॉर्निया

By Healthy Nuskhe | Aug 03, 2024

आंख हमारे शरीर का एक खूबसूरत और महत्वपूर्ण अंग है। आंखों से हम इस दुनिया को देख सकते हैं। लेकिन आज के समय में लोग अधिक आकर्षक लगने के लिए कलरफुल लेंस पहनते हैं। वहीं लेंस चश्मे का एक बेहतरीन ऑप्शन भी बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉन्टैक्ट लेंस लगाना आपके लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है। बता दें कि हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस पहनना महंगा पड़ गया था। 

आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस का ठीक से इस्तेमाल न करने के कारण टीवी एक्ट्रेस के आंखों की कॉनिर्या को क्षति पहुंची और उनको दिखना बंद हो गया। साथ ही एक्ट्रेस का काफी दर्द का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से कॉन्टैक्ट लेंस आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।

कॉन्टैक्ट लेंस से आंखों को नुकसान
आई एक्सपर्ट के अनुसार, आपकी कॉर्निया को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। लेकिन जब आप लंबे समय के लिए लेंस कैरी करते हैं, तो कॉर्निया को ऑक्सीजन की सप्लाई में रुकावट होती है। ऐसे में कॉर्निया के डैमेज होने के चांसेज अधिक बढ़ जाती है। वहीं अगर आप लेंस की स्वस्छता पर ध्यान नहीं देते हैं, तब भी कॉर्नियल डैमेज हो सकती है। सूखी आंखों के कारण कॉर्निया में जलन या उसकी सतह पर खरोंच आ सकती है। जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसके अलावा खराब फिटिंग वाले लेंस भी कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिससे आपकी दृष्टि भी प्रभावित हो सकती है।

क्या करें और क्या न करें

क्या करें
हर तीन महीने में कॉन्टैक्ट लेंस स्टोरेज केस को बदलते रहें।
कॉन्टैक्ट लेंस को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें।
लेंस लगाने से पहले इसको सॉल्यूशन से अच्छे से 
अगर लेंस गिर जाए, तो इसको पहनने से पहले दोबारा साफ करें।
लेंस मेकअप करने से पहले पहनना चाहिए।
कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से बाद बार-बार आंखों को छूने से बचना चाहिए।
लेंस का इस्तेमाल सिर्फ 7-8 घंटे ही करना चाहिए।

क्या न करें
कभी भी कॉन्टैक्ट लेंस को टैप वाटर से नहीं धोना चाहिए।
अपना कॉन्टैक्ट लेंस किसी और से शेयर नहीं करना चाहिए। 
इसके साथ ही लेंस को पहनकर सोना नहीं चाहिए।
स्विमिंग के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें।
अगर लेंस सिर्फ 24 घंटे वाला है, तो इसको दोबारा पहनने से बचना चाहिए।
एक्सपायर्ड लेंस नहीं पहनने चाहिए।
बिना डॉक्टर की सलाह के कॉन्टैक्स लेंस न लें।
वहीं रोजाना लेंस पहनने से बचना चाहिए।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.