Sugar Cravings: मीठा खा-खाकर बढ़ गया है मोटापा तो डाइट में शामिल करें ये मसाले, कम होगी शुगर क्रेविंग्स

  • अनन्या मिश्रा
  • Mar 11, 2025

Sugar Cravings: मीठा खा-खाकर बढ़ गया है मोटापा तो डाइट में शामिल करें ये मसाले, कम होगी शुगर क्रेविंग्स

हम सभी को शुगर क्रेविंग्स होती है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें स्वीट टूथ होते हैं। इसलिए वह दिन में कई बार मीठा खाना चाहते हैं। अधिक मीठा खाने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं बहुत अधिक मीठा खाने से मोटापा बढ़ता है और तमाम स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में समस्या यह है कि शुगर क्रेविंग्स को किस तरह से दूर किया जा सकता है।


शुगर क्रेविंग्स को कम करने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। शुगर क्रेविंग्स को कम करने के लिए आपको अपनी डाइट में कुछ मसालों को शामिल करना चाहिए। वहीं यह मसाले आपको किचन में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही मसालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शुगर क्रेविंग्स को कम करने में मददगार हो सकते हैं।


दालचीनी

दालचीनी भी शुगर क्रेविंग्स को कम करने के लिए चमत्कार की तरह काम करती है। यह ब्लड शुगर लेवल को रेग्युलेट करती है। इसकी वजह से शुगर स्पाइक्स और क्रैश की समस्या कम हो सकती है। बिना चीनी के इस्तेमाल किए बिना ही आपकी डिश मीठा स्वाद देता है। आप इसको स्मूदी, ओट्स या फिर कॉफी पर भी छिड़क सकती है।


लौंग

शुगर क्रेविंग्स को रिवर्स करने में लौंग भी मददगार है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। लौंग ब्लड शुगर लेवल को भी मैनेज करती है। जब आप लौंग को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे शुगर क्रेविंग्स कम होती है। क्योंकि इसमें एक हल्की मिठास होती है।


काली मिर्च

काली मिर्च का सेवन करने से भी शुगर क्रेविंग्स कम होती है। काली मिर्च खाने का फायदा यह होता है कि यह अन्य पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाने में सहायता करती है। जब आपका शरीर भोजन से ज्यादा लाभ उठा रहा होता है, तो मीठा खाने की इच्छा कम हो जाती है। इससे लंबे समय तक पेट भरा होने से शुगर क्रेविंग कम होती है। आप काली मिर्च को सब्जियों, सलाद या स्मूदी आदि पर छिड़क सकती हैं। 


मेथीदाना

भले ही आपको इस बात की जानकारी न हो, लेकिन मेथीदाना भी शुगर क्रेविंग्स को कम करने का काम करता है। यह आपके शरीर को इंसुलिन को बेहतर बनाता है। जिसकी वजह से ब्लड शुगर लेवल ज्यादा स्टेबल रहता है। इसका सेवन करने के लिए आप मेथी के बीजों को रात भर के लिए भिगों दें और फिर अगले दिन सुबह खाली पेट खा लें। आप इसको पीसकर करी और स्टू में मिला सकते हैं।


इलायची

इलायची का स्वाद प्राकृतिक रूप से मीठा होता है, हालांकि इसमें चीनी नहीं होती है। वहीं यह पाचन में भी सहायता करती है। इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल मैनेज होता है। इसको खाने से बार-बार मीठा खाने की इच्छा नहीं होता है। आमतौर पर चाय में इलायची का इस्तेमाल किया जाता है। इसको आप बेक्ड आइटम्स या फिर स्मूदी में डाल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Sweet Cravings, How to stop sugar cravings, शुगर क्रेविंग्स, Cane Sugar, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Black Pepper, दालचीनी, Sugar Cravings, Best spices for controlling Sugar Cravings

Related Posts