Kalmi Saag Benefits: डाइट में शामिल करें ये हरी सब्जी, पेट रहेगा हल्का और कब्ज की समस्या होगी दूर

  • अनन्या मिश्रा
  • Jan 16, 2025

Kalmi Saag Benefits: डाइट में शामिल करें ये हरी सब्जी, पेट रहेगा हल्का और कब्ज की समस्या होगी दूर

हमारी सेहत के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां कितनी ज्यादा फायदेमंद होती हैं, यह हम सभी जानते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक के साग का नाम सबसे ऊपर आता है। आप सभी ने पालक तो जरूर खाई होगी। बहुत से लोगों की यह पसंदीदा सब्जी होती है। लेकिन क्या आपने पानी वाला साग यानी की कलमी साग खाई है। इसको हम अंग्रेजी में वाटर स्पिनेच के नाम से भी जानते हैं। दिखने में यह पालक की साग की तरह मिलता है। लेकिन यह पालक से काफी अलग होता है और इसके कई जबरदस्त फायदे भी होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कलमी साग के दो फायदों से रूबरू करा रहे हैं। 


जानिए कलगी साग खाने के फायदे

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं, कलमी साग को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। बता दें कलमी साग में फाइबर रिच मात्रा अधिक होती है। साथ ही यह अपने लैक्सेटिव गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह रेचक कठोर मल को मुलायम करने के लिए भी जाना जाता है। यह आंतों को उत्तेजित करता है और आप इसको नियमित रूप से मल त्याग करते हैं। इससे कब्ज की समस्या भी खत्म होगी।


अगर इसके अन्य फायदे की बात करें, तो हरी पत्तेदार सब्जी में विटामिन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूती देना चाहते हैं, तो आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए। इसका सेवन करने से हमारे शरीर में कैल्शियम का अवशोषण को बढ़ावा मिलता है। इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं और जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है। कलमी साग में मैग्नीशियम भी पाया जाता है, यह हड्डियों की संरचना को बनाए रखने में मदद करता है।


ऐसे करें इस सब्जी का सेवन

आप सूप के तौर पर इसको डाइट में शामिल कर सकते हैं।

आप कलगी कलमी की सब्जी बनाकर खा सकते हैं।

इसका आप पराठा तैयार करके भी खा सकते हैं।

आप इसको सलाद के तौर पर भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


Tags
Kalmi Saag Benefits, Benefits of Water Spinach, Vitamin K Rich Foods, health tips, health tips in hindi, हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिन्दी, Relief from joint pain, High fiber vegetables, Home remedies for constipation

Related Posts