टमाटर का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। रोजाना सुबह खाली पेट इस जूस का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं टमाटर में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। टमाटर में विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। यह शरीर को एनर्जी देने और डिटॉक्स करने में सहायता करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप अपनी डाइट में रोजाना टमाटर का जूस शामिल करते हैं, तो इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे।
पाचन होगा दुरुस्त
टमाटर के जूस में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे पाचन तंत्र सही तरीके से काम करता है। इस जूस को पीने से अपच, कब्ज और एसिडिटी की समस्या दूर होती है।
वेट लॉस में सहायक
अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं तो टमाटर का जूस फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि यह कम कैलोरी वाला माना जाता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है। इससे फैट बर्न करने में सहायता मिलती है। इसका सेवन करने से तेजी से आपका वेट कम होता है।
शरीर होगा डिटॉक्स
टमाटर के जूस का सेवन करने से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिससे लिवर हेल्दी रहता है। वहीं यह जूस पीने से स्किन भी साफ और चमकदार बनती है।
दिल होगा स्वस्थ
टमाटर में पोटेशियम और लाइकोपीन नाम एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और हृदय रोग संबंधी खतरे को कम करता है।
इम्यूनिटी
टमाटर में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। साथ ही इसका सेवन करने से सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां दूर होती हैं।
स्किन और बाल
बता दें कि टमाटर का जूस स्किन को हाइड्रेट रखता है और साथ ही कील-मुंहासों की समस्या भी दूर होती है। टमाटर के जूस में मौजूद बायोटिन और विटामिन K बालों को घना और मजबूत बनाता है।