CLOSE

Coffee Side Effects: गर्मियों में कॉफी पीने से हो सकती है कई सेहत संबंधी समस्याएं, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

By Healthy Nuskhe | Jun 28, 2024

गर्मियों में थोड़ी देर के लिए भी घर से बाहर जाने से शरीर की एनर्जी कम होने लगती है। भीषण गर्मी और धूप से बचाव करने के लिए हमें अपनी डाइट का सही ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। साथ ही ऐसे खाने से दूरी बनानी चाहिए, जो गर्मियों में आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाए। ऐसा ही एक फूड आइटम कॉफी है। हर व्यक्ति रोजाना दिन में एक-दो कप कॉफी पी लेता है। वहीं भीषण गर्मी में भी लोग ऑफिस आदि में कॉफी पीते हैं। भले ही एक कप कॉफी काम में एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करती हो, लेकिन इसमें मौजूद कैफीन स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। 

क्योंकि गर्मियों में हमारे शरीर का तापमान बढ़ा होता है, ऐसे में आपको अपने शरीर को ठंडक पहुंचाने की जरूरत होती है। लेकिन कॉफी शरीर को ठंडा करने में मदद नहीं करती है। इसलिए अगर आप भी पूरा दिन में एक-दो कप कॉफी पीते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कॉफी पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

डिहाइड्रेशन
कॉफी में कैफीन की मात्रा पायी जाती है। वहीं अगर आप कॉफी का अधिक सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर का टेंपरेचर बढ़ सकता है और पसीने की मात्रा बढ़ सकती है। शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। गर्मियों में डिहाइड्रेशन होना एक आम परेशानी है, ऐसे में आप कॉफी की जगह पानी पीते रहें। इससे आपका शरीर भी ठंडा रहेगा।

शरीर का तापमान बढ़ना
कॉफी में मौजूद कैफीन आपके शरीर के टेंपरेचर को बढ़ाने का काम कर सकती है। जो गर्मी में आपके लिए असहनीय हो सकता है। शरीर का तापमान बढ़ने से पसीना अधिक आ सकता है, जोकि थकान और चक्कर का कारण बन सकता है। वहीं इस मौसम में कॉफी का सेवन करने से मतली जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। 

नींद में कमी आना
बहुत सारे लोग देर रात तक काम करने के दौरान कॉफी पीते हैं। लेकिन यह आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। इसमें कैफीन की मात्रा होती है, जो आपकी नींद की क्वालिटी को खराब कर सकती है। वहीं पर्याप्त नींद न लेने के कारण आप अधिक बेचैन व थके हुए लग सकते हैं।

हार्ट अटैक का खतरा
अधिक कैफीन का सेवन करने से दिल का दौरा और हाई ब्लड प्रेशर का अधिक खतरा रहता है। वहीं दिल की बीमारी से परेशान लोगों के लिए कॉफी पीना सही नहीं माना जाता।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.